5268d1b4 da8b 43ab b87c a5bc54e1f8201739608554363 1739609550 XkiTIp

डूंगरपुर समेत प्रदेश के 7 मेडिकल कॉलेज के यूटीबी कार्मिक 5 दिनों से आंदोलन पर हैं। मेडिकल कॉलेजों में 2 घंटे कार्य बहिष्कार के साथ ही धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इससे मेडिकल कॉलेज में कामकाज रुके हुए है। यूटीबी कार्मिक परमानेंट करने, सीएसआर रूल्स में शामिल करने ओर वेतनमान बढ़ाने समेत कई मांगे कर रहे हैं। मेडिकल कॉलेज डूंगरपुर के यूटीबी कार्मिकों ने 5 दिनों से रोजाना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। शनिवार सुबह 10 से 12 बजे तक 2 घंटे के लिए कार्य बहिष्कार कर दिया। यूटीबी कार्मिकों ने काली रिबन बांधी और नियमित करने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की। वहीं, 2 घंटे बहिष्कार के चलते कई कामकाज ठप रहे। यूटीबी कार्मिक संघ के अध्यक्ष रोहित चौबीसा, प्रभु पांडे, योगेश चौबीसा समेत कई कार्मिकों ने बताया कि राजमेस से संचालित प्रदेश के 7 मेडिकल कॉलेज में यूटीबी कार्मिक अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन सरकार की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। 2017- 18 में मेडिकल कॉलेज खुलने के साथ ही नियमानुसार सभी यूटीवी कार्मिकों की भर्ती की गई थी। बावजूद यूटीबी कार्मिकों को आज तक कभी वेतन बढ़ोतरी का लाभ मिलना तो दूर सरकार के सीएसआर रूल्स 2022 में भी शामिल नहीं किया गया है। यूटीबी कार्मिक 7 सालों से मेडिकल कॉलेज में नियमित कर्मचारी की तरह काम कर रहे है। कोरोनाकाल में भी कर्मचारियों ने स्वास्थ्य से जुड़े सभी काम किए। उन्होंने बताया कि सीएसआर रूल्स 2022 को लेकर आयोजित राज्य स्तरीय बैठक में भी मेडिकल कॉलेज यूटीबी कार्मिकों को शामिल करने के लिए अनुमोदन किया गया है। एक सामान पद पर कार्य करने के बावजूद सरकार की ओर से सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। यूटीबी कार्मिकों ने कहा कि सरकार डूंगरपुर समेत बाड़मेर, भरतपुर, भीलवाड़ा, चूरू, पाली और सीकर मेडिकल कॉलेज में यूटीबी पर कार्यरत कर्मचारियों को सीएसआर रूल्स 2022 में शामिल करने, परमानेंट करने ओर वेतन बढ़ाने की मांग रखी है।

By

Leave a Reply