नई दिल्ली | ई-कॉमर्स फर्म मैजिकपिन तीन महीनों में 100 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। यह पूंजी सरकारी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) पर 1 लाख से ज्यादा नए रेस्टॉरेंट और क्लाउड किचन को जोड़ने पर खर्च की जाएगी। मैजिकपिन की तरफ से रविवार को बताया गया कि नए पार्टनर रेस्टोरेंट के ग्राहकों को शून्य कमीशन, शून्य ऑनबोर्डिंग शुल्क और मुफ्त होम डिलीवरी जैसी ऑनबोर्डिंग फैसिलटी उपलब्ध कराई जाएगी। मैजिकपिन के सीएक्सओ (एंटरप्राइज ब्रांड्स) नमन मावंडिया ने कहा, ‘हमारा लक्ष्य ऊंचे कमीशन और ऑनबोर्डिंग शुल्क जैसी प्रवेश बाधाएं खत्म करना है।’