28beawar pg4 0 app 172216545566a628cf5969e 1001740517 large UURoMO

रामस्नेही संत कपिल मुनि महाराज ने कहा कि नर नारी की सेवासंतों की सेवा से बड़ी है। जवाजा स्थित मगरा मेवाड़ संस्था द्वारासंचालित स्वर्गीयसत्यनारायण गोयल अपनाघर के आवासियों कोसंबोधित करते हुए श्रीकपिल मुनि ने यह बातकही। इस अवसर परकपिल मुनि ने उपस्थितआवासियों से व्यक्तिगतबातचीत भी की। उन्होंनेबहुत खुशी जाहिर की कि इस प्रकार का एक स्थल जिले मेंसंचालित है। उन्होंने आश्वस्त किया कि वे अब यहां आते-जाते रहेंगे। उन्होंने संचालकों की तारीफ करते हुए उनका उत्साह बढ़ाया। अपना घरमें रह रहे 3 विशेष योग्य जन (विकलांग), 8 बिन मां-बाप के बच्चोंका हौंसला भी बढ़ाया। संस्था के मुख्य कार्यक्रम प्रबंधक अरविंदअग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर के सुप्रसिद्ध भजन गायकनरेश झंवर ने अपने सुमधुर भजनों से धार्मिक वातावरण बनाया। के जाने-माने गायक राजेंद्र बाड़मेरा, अर्जुन सांखला, नारायण सिंह,राधेश्याम शर्मा एवं सरला अग्रवाल ने भी भजनों की सरिता बहाई।

By

Leave a Reply