ignp death 1720529088 UCLncD

नहर में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। उसके दो दोस्त बचाने के लिए नहर में उतरे लेकिन बचा नहीं पाए। जैसे-तैसे इन दोनों बाहर निकाला गया। हादसा बीकानेर के लूणकरनसर से निकल रही कंवरसेन लिफ्ट की आरडी 290 का है। हादसे में लूणकरनसर के कुम्भाणा बास वार्ड 8 में रहने वाले विनोद सिंह (35) पुत्र फकीर सिंह की मौत हो गई। वह सेना में था। पिछले दिनों ही उसने अपने परिवार को लूणकरनसर में शिफ्ट किया था। उसका ससुराल लूणकरनसर के आसपास किसी गांव में है। नहर में डूबे दो युवकों को बचाया विनोद सिंह के साथ कुम्भाणा बास में ही रहने वाले टीकूराम जाट और राववाला का मुखराम जाट नहर पर गया था। तीनों दोस्त नहर किनारे बैठकर बात कर रहे थे। इस दौरान विनोद सिंह नहाने के लिए नहर में चला गया। उसे डूबता देख टीकूराम और मुखराम जाट नहर में उतरे। दोनों का भी बैलेंस बिगड़ गया। जैसे-तैसे टीकूराम बाहर आया। इसके बाद कुछ लोग नहर में उतरे और मुखराम को निकालकर लाए। वहीं विनोद सिंह की डूबने से मौत हो गई। कंटेंट : रामप्रताप गोदारा, लूणकरनसर

Leave a Reply

You missed