morchary dungargarh 1720525781 uVqyGo

बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। युवक अपने खेत में काम कर रहा था। इस दौरान खुले तारों के टच होने पर झटका लग गया। घटना सोमवार देर रात लालासर गांव की है। युवक 26 साल का लेखराम पुत्र आदूराम मेघवाल था। घटना की जानकारी पर सरपंच सुनील मलिक उप जिला हॉस्पिटल पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। युवक खेत में बिजली कनेक्शन के पास ही था। अचानक एक खुले तार को टच करने के कारण करंट की चपेट में आ गया। काफी देर तक खुद को नहीं छुड़ा सका। उसे अचेत हालत में परिजन हॉस्पिटल लेकर गए लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बिलखते रह गए मासूम युवक की मौत से उसके बुजुर्ग माता-पिता का हाल बेहाल है। घर में मातम छाया हुआ है। पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। उसके दो बेटे और एक मासूम बेटी बिलख पड़े। पूरे गांव में मातम छाया हुआ है।

Leave a Reply

You missed