1000569789 1720602252 P71QcR

दौसा जिले के बांदीकुई में उप जिला अस्पताल का मामला फिर से तूल पकड़ता जा रहा है। अस्पताल के लिए राजेश पायलट पीजी कॉलेज परिसर में से भूमि आवंटन ने प्रयासों का विरोध में बुधवार को एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर देवेन्द्र कुमार ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि पायलट कॉलेज बांदीकुई की जमीन में से कुछ जमीन को उप जिला अस्पताल के नाम करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है, जबकि गाइडलाइन के मुताबिक पीजी कॉलेज के लिए करीब 40 बीघा जमीन की आवश्यकता होती है, जो कि कॉलेज के पास उपलब्ध है। भविष्य में कॉलेज में एमएससी संकाय चालू किया जाएगा या फिर अतिरिक्त विषय खोले जायेंगे तो नई बिल्डिंग बनाने के लिए पर्याप्त जमीन की आवश्यकता रहेगी। वहीं वर्तमान समय मे कॉलेज में करीब 3500 स्टूडेंट्स नियमित रूप से अध्ययन कर रहे हैं। कॉलेज में प्रत्येक वर्ष नियमित व प्राइवेट हजारों छात्र-छात्राएं परीक्षा में बैठते हैं। जिनके लिए भवन के अभाव में अलग से टेंट की व्यवस्था करनी पड़ती है। लेकिन कॉलेज प्रशासन पर राजनीति दबाव बनाकर उप जिला अस्पताल के लिए भूमि अलॉट करवाने का दबाव बनाया जा रहा है। क्योंकि कॉलेज में अस्पताल बनने से विद्यार्थियों की पढ़ाई में व्यवधान उत्पन्न होगा। जबकि वर्तमान में उप जिला अस्पताल का कार्य बायपास पर चल रहा हैं। जिसमें अब तक करीब 70 लाख रुपए खर्च हो चुके हैं। इसके बावजूद कॉलेज में से जमीन अलॉट करवाने के लिए दबाव बनाया जा रहा हैं। इनका कहना है कि कॉलेज की करीब 5 बीघा जमीन पर वन विभाग द्वारा नर्सरी बनाकर पेड़ पौधे लगा रखे हैं। ऐसे में कॉलेज के पास अतिरिक्त कोई जमीन नही बचती हैं। जिसको अन्य किसी सरकारी दफ्तर के नाम किया जाए। युवाओं ने स्थानीय जनप्रतिनिधि पर प्रशासन पर दबाव बनाकर कॉलेज में से उप जिला अस्पताल के लिये जमीन अलॉट करवाने का आरोप लगाया। इसके बावजूद जमीन आवंटित की गई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

Leave a Reply

You missed