screenshot 2025 03 11 114901 1741673973 uQzetV

साउथ कोरिया के जाने-माने सिंगर वीसुंग का 43 साल की उम्र में निधन हो गया है। सोमवार को उनका शव उनके घर में मृत अवस्था में पाया गया। पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है। सिंगर के निधन की खबर सुनकर उनके फैंस के बीच शोक की लहर दौड़ पड़ी। लोकल एंटरटेनमेंट वेबसाइट सौंपी के मुताबिक, वीसुंग के परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मौत का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन हर एंगल से जांच की जा रही है। वहीं, सिंगर वीसुंग की एजेंसी ताजॉय एंटरटेनमेंट ने भी उनके निधन की पुष्टि की है। उन्होंने कहा, ‘हमें यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि 10 मार्च को सिंगर वीसुंग का निधन हो गया। हम सभी से अनुरोध करते हैं कि आप उनके लिए प्रार्थना करें, ताकि उनकी आत्मा को शांति मिल सके।’, हालांकि, उनकी एजेंसी का कहना है कि दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हुआ है। वीसुंग ने साल 2002 में अपने करियर की शुरुआत की थी। इंसोम्निया, कैन्ट वी और विद मी, जैसे गानों से उन्होंने अपनी पहचान बनाई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह 15 मार्च को डेगू में बैलेड सिंगर केसीएम के साथ एक कॉन्सर्ट करने वाले थे। 22 दिन पहले मिली थी एक्ट्रेस की लाश सिंगर वीसुंग की मौत के ठीक 22 दिन पहले साउथ कोरिया की मशहूर एक्ट्रेस किम से रॉन का निधन हुआ था। किम से रॉन भी 16 फरवरी को अपने घर पर मृत पाई गई थीं। उनकी मौत की खबर से उनके सभी चाहने वालों का दिल टूट गया था। पूरी खबर पढ़ें..

By

Leave a Reply

You missed