जयपुर के रिद्धी-सिद्धी चौराहे पर एक ट्रक से कार टच होने के बाद ट्रक ड्राइवर का किडनैप कर लिया गया। इस दौरान कार में सवार लोगों ने ट्रक ड्राइवर की पिटाई भी की। मामला शहर के महेश नगर थाने का है। ट्रक ड्राइवर नाथूराम के साथी मेवाराम गुर्जर की ओर से इस मामले को लेकर रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई है। मामले की जांच कर रहे एसआई सुरेश कुमार ने बताया कि मेवाराम गुर्जर ने रिपोर्ट देकर बताया कि घटना 24 जुलाई रात 12:40 बजे की है। बताया- दोनों ट्रक लेकर रिद्धी-सिद्धी की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान रास्ते में एक आई-20 कार उनके ट्रक से टकरा गई। इसके बाद कार चालकों ने उनका पीछा किया और रिद्धी-सिद्धी चौराहे पर जबरन ट्रक को रुकवाया और चालक नाथूराम के साथ मारपीट शुरू कर दी। एकाएक हुई घटना के बाद पीड़ित ने ट्रक को किनारे लगाया और पुलिस को 100 नम्बर पर फोन कर के जानकारी दी। इसके बाद महेश नगर थाना पुलिस देर रात मौके पर पहुंची। इससे पहले बदमाश ट्रक ड्राइवर नाथूराम का किडनैप कर ले जा चुके थे। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद इलाके में नाकाबंदी भी करवाई गई लेकिन बदमाशों का आज दिन तक पता नहीं चला।