हनुमानगढ़ पुलिस ने नशीले पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। पहली कार्रवाई में भादरा पुलिस थाने की टीम ने बोझाला बाईपास तिराहे पर नाकाबंदी के दौरान तीन लोगों को पकड़ा। उपनिरीक्षक वीरचंद की टीम ने शेर सिंह, अरविन्द और ताराचंद को 462 ग्राम डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया। आरोपियों से एक कैंपर गाड़ी भी बरामद की गई है। दूसरी कार्रवाई में हनुमानगढ़ सदर थाना पुलिस ने जंडावाली गांव के पास से मुकेश कुमार (25) को पकड़ा है। मुकेश के पास से 5.99 ग्राम हेरोइन और एक बाइक बरामद की है। तीसरी कार्रवाई में सदर पुलिस ने जंडावाली से पक्कासहराणा के बीच से शहबाज (23) को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 11.66 ग्राम हेरोइन और एक बाइक बरामद की है। सभी मामलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में नशीले पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगने की उम्मीद है।