dfb2c61b 925d 4ce7 a875 a4f60c6dd27e1741768776195 1741771020

डूंगरपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के कलाल घाटा में एक युवक ने फंदे से लटककर सुसाइड कर लिया। युवक 5 दिन पहले ही अहमदाबाद से अपने घर होली का त्योहार मनाने आया था। घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया। फिलहाल पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है। कोतवाली थाना एसआई रमेशचंद्र ने बताया कि नाथूलाल पुत्र उदाजी बरंडा निवासी कलाल घाटा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका बेटा सुनील बरंडा 2 महीने पहले गुजरात में मजदूरी करने के लिए गया था। वह अविवाहित था। होली का त्योहार मनाने 5 दिन पहले वह अहमदाबाद से अपने घर आया था। बुधवार सुबह घर के पास ही उसका शव फंदे से लटका मिला। शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। परिवार और गांव के लोग इकट्ठे हो गए। लोगों ने मिलकर शव को फंदे से नीचे उतारा। सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घटना की जानकारी लेने के बाद शव को डूंगरपुर अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया। जहां परिजनों की रिपोर्ट पर फंदा लगाकर सुसाइड करने का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।

By

Leave a Reply