गांधीनगर स्थित राजकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय ‘आरोही-2025’ का समापन शानदार प्रस्तुतियों के साथ हुआ। अंतिम दिवस पर छात्राओं ने फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया, जिसमें रानी लक्ष्मीबाई, मन्जुलिका, काली माता, फैशन मॉडल, ग्रामीण युवती और अन्य विशिष्ट रूप धारण कर मंच पर बेहतरीन प्रदर्शन किया। छात्राओं ने म्यूजिक और डांस के साथ पूरे उत्साह से कार्यक्रम का आनंद लिया। इस अवसर पर कॉलेज की प्रधानाचार्या शालिनी गुप्ता ने बताया कि सभी विभागों की छात्राओं ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विशेष रूप से अंतिम वर्ष की छात्राओं ने स्टेज पर कैटवॉक किया, जिससे माहौल में और उत्साह भर गया। तनिषा सैनी बनी ‘मिस पॉलिटेक्निक’ अंतिम वर्ष की चयनित पांच छात्राओं के बीच कैटवॉक, इंट्रोडक्शन टैलेंट राउंड और क्वेश्चन-आंसर राउंड जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इसमें व्यूटी कल्चर विभाग की छात्रा तनिषा सैनी ने मिस पॉलिटेक्निक का खिताब जीतकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। कार्यक्रम के अंत में छात्र शाखा की प्रोक्टर लक्ष्मी जैन ने सभी प्रतिभागियों और आयोजन समिति को धन्यवाद दिया।