झुंझुनूं | राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद ने खिलाड़ियों के चयन प्रक्रिया के लिए होने वाले ट्रायल की वीडियोग्राफी कराने के निर्देश दिए हैं। खेल संगठनों को अब राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए चयन ट्रायल से पहले संस्था के नाम, पते व तिथि की जानकारी के साथ स्थान भी बताना होगा। चयन प्रक्रिया की पूरी वीडियोग्राफी अनिवार्य रूप से करानी होगी। परिषद सचिव राजेंद्रसिंह द्वारा जारी निर्देश में बताया गया है कि अब ट्रायल की प्रक्रिया में परिषद द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक भी शामिल होगा। चयनित खिलाड़ियों और टीमों की सूची क्रीड़ा परिषद को सौंपी जाएगी। इसके साथ ही राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए टीम रवाना होने से पहले उसकी जानकारी देकर रसीद लेनी होगी। ऐनवक्त पर टीम में बदलाव नहीं कर सकेंगे।