212 174179541667d1b0585c63c whatsappimage20250312at184015 w3taVm

झुंझुनूं | दिल्ली पब्लिक स्कूल में फागोत्सव मनाया। सह प्राचार्य विजेंद्र सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुरू किया। विद्यालय निदेशक अरविंद त्रिपाठी ने विद्यार्थियों को होली की शुभकामनाएं दी। छात्र-छात्राओं व स्टाफ सदस्यों ने गुलाल से होली उत्सव मनाया। विद्यार्थियों ने होली के गानों पर डांस व फूलों की होली खेली। इस दौरान कॉर्डिनेटर, विभागाध्यक्ष, कोचिंग फैकल्टी, अध्यापक आदि मौजूद थे। विद्यालय चेयरमैन प्रदीप कुमार, सचिव संदीप कुमार, प्रबंध निदेशक डॉ. प्रतीक लामोरिया ने बधाई दी।

By

Leave a Reply