झुंझुनूं | दिल्ली पब्लिक स्कूल में फागोत्सव मनाया। सह प्राचार्य विजेंद्र सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुरू किया। विद्यालय निदेशक अरविंद त्रिपाठी ने विद्यार्थियों को होली की शुभकामनाएं दी। छात्र-छात्राओं व स्टाफ सदस्यों ने गुलाल से होली उत्सव मनाया। विद्यार्थियों ने होली के गानों पर डांस व फूलों की होली खेली। इस दौरान कॉर्डिनेटर, विभागाध्यक्ष, कोचिंग फैकल्टी, अध्यापक आदि मौजूद थे। विद्यालय चेयरमैन प्रदीप कुमार, सचिव संदीप कुमार, प्रबंध निदेशक डॉ. प्रतीक लामोरिया ने बधाई दी।