भास्कर संवाददाता | चूरू छह मार्च से शुरू हुआ तापमान बढ़ोतरी का क्रम 13 से सक्रिय हो रहे कमजोर पश्चिमी विक्षोभ की आहट से पहले ही कम होने लगा है। 24 घंटे में अधिकतम तापमान 2.2 डिग्री की गिरावट हुई है। अगले दो दिन में बादलवाई एवं बूंदाबांदी की संभावना है। बुधवार को अधिकतम 34.2 एवं न्यूनतम तापमान 17.8 डिग्री रहा, जबकि इससे पहले मंगलवार को अधिकतम 36.4 एवं न्यूनतम तापमान 18.2 डिग्री था। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार राज्य में 13 से 15 मार्च के दौरान एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आंशिक बादल छाए रहने व उत्तर-पश्चिम व उत्तरी भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश/बूंदाबांदी होने की संभावना है। 14 मार्च को बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद हल्की बारिश होने की संभावना है।

By

Leave a Reply