82f1bd6c 74d9 4f87 92a2 254cc07e06101741858172763 1741863291 avhS9H

डूंगरपुर के धम्बोला थाना क्षेत्र की सुजातलाई पंचायत के पणियारी टांडा गांव में ट्रांसफॉर्मर से शॉर्ट सर्किट के चलते नीचे रखी गेहूं की फसल और घास में आग लग गई। आग से फसल और घास जलकर खाक हो गई। जिससे किसान को हजारों का नुकसान पहुंचा है। धंबोला थाना क्षेत्र के पणियारी टांडा गांव निवासी भगवती और जांता की गेहूं की कटी हुई फसल और घास में आग लगने की घटना हुई। दोनों की कटी फसल और घास घर के पास ही एक ट्रांसफॉर्मर के नीचे रखी हुई थी। ट्रांसफॉर्मर में अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ। जिससे चिंगारी फसल और घास में गई और आग पकड़ ली। आग ने धीरे धीरे तेजी पकड़ ली। धुआं उठता देख आग का पता चला। इस बीच आग ने विकराल रूप ले लिया। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। वहीं अपने स्तर पर आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन आग से फसल और घास जलकर खाक हो गई। आग से किसान को हजारों का नुकसान पहुंचा है।

By

Leave a Reply