whatsapp image 2025 03 13 at 30117 pm 1741861970

अलवर के प्रसिद्ध त्रिपोलिया महादेव मंदिर के पुजारी व रंग भरियों की गली निवासी जितेंद्र खेड़ापति की पिटाई कर सोने की चेन छीन ली। 1 मार्च को बेटे की शादी से पहले ही दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया। जितेंद्र खेड़ापति ने बेटी पक्ष के लोगों के खिलाफ कोतवाली थाने में मारपीट कर लूट करने का मुकदमा दर्ज कराया है। रिपोर्ट के अनुसार जितेंद्र खेड़ापति के पुत्र की सगाई जगदीश शर्मा की पुत्री से दिसंबर महीने में हुई थी। दोनों की 1 मार्च को शादी तय हो गई थी। लेकिन उसके कुछ दिन पहले ही बेटी पक्ष वालों ने फोन कर जितेंद्र खेड़ापति को घर बुलाया। उसके बाद शादी करने से आनाकानी कर दी। कहा कि पहले हमें 10 लाख रुपए देने होंगे। इतनी रकम देने से जितेंद्र खेड़ापति ने मना कर दिया। यह भी कहा कि बेटा-बेटी की पसंद से रिश्ता हुआ है। फिर बीच में पैसा कहां से आ गया। इसके बाद दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया। खेड़ापति के अनुसार बेटी पक्ष वालों ने खेड़ापति को पीटा और उसकी सोने की चेन छीन ली। मुल्जिमों में जगदीश शर्मा, मनोज यादव निवासी बागर का बास, बनवारी लाल शर्मा, कुनाल शर्मा पुत्र बनवारी लाल व अरूण शर्मा शामिल हैं। अब पुलिस मामले की जांच में लगी है।

By

Leave a Reply