हनुमानगढ़ के पल्लू थाना क्षेत्र के गांव दनियासर में एक युवक पर दो भाइयों ने जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हेड कॉन्स्टेबल राजपाल ने बताया कि पीड़ित सतपाल (30) ने रिपोर्ट में बताया कि 12 मार्च दोपहर करीब 3 बजे वह अपने घर के मुख्य द्वार के सामने कालूराम के साथ खड़ा था। इसी दौरान श्रवण कुमार और प्रेम कुमार वहां आए। श्रवण ने पीछे से सतपाल के सिर पर गंडासी से वार किया। सतपाल ने बचाव में हाथ आगे किया, जिससे चोट हाथ पर लग गई। इसी बीच प्रेम कुमार ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। कालूराम ने बीच-बचाव कर सतपाल को बचा लिया। दोनों भाइयों ने सतपाल को जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी श्रवण कुमार और प्रेम कुमार आवारा किस्म के व्यक्ति हैं। वे अक्सर लोगों से झगड़ा करते हैं और राह चलते लोगों को गाली-गलौज करते हैं। पुलिस ने दोनों भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हेड कॉन्स्टेबल राजपाल मामले की जांच कर रहे हैं।