वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय, वाणिज्‍य विभाग, विकास आयुक्त का कार्यालय, जयपुर विशेष आर्थिक क्षेत्र और सीएफसी भवन, सीतापुरा की ओर से सीतापुरा स्थित होटल इंटरकॉन्टिनेंटल में एक दिवसीय अधिवेशन का आयोजन किया गया। उप आयुक्त (सीमा शुल्क), एसईजेड बुद्धि प्रकाश कर अध्यक्षता में सीमा शुल्क और एसईजेड कानून में प्रमुख परिवर्तन विषय पर चर्चा आयोजित हुए। इसके माध्यम से एसईजेड और ईओयू के निर्यातकों को व्यापार और उद्योग के लिए मुकदमेबाजी और जोखिम शमन रणनीतियों और एसईजेड कानून और विदेश व्यापार नीति, 2023 के तहत प्रमुख बदलावों के बारे में जागरुक किया गया। सेमिनार के दौरान सुनील पुरी ईओओयू और एसईजेड के लिए निर्यात संवर्धन परिषद के क्षेत्रीय अध्यक्ष (उत्तर) ने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान एसईजेड महिंद्रा से 377 मिलियन अमरीकी डॉलर और एसईजेड सीतापुरा, जयपुर से 469.4 मिलियन अमरीकी डॉलर का निर्यात हुआ है। बुद्धि प्रकाश ने नए आइसगेट मॉड्यूल पर आयात/निर्यात के विभिन्न दस्तावेजों को दाखिल करने से पहले दोहरी जांच करने की बात कही ताकि गलतियों से बचा जा सके। सेमिनार के दौरान, एसईजेड एवं सीमा शुल्क अधिकारियों द्वारा एसईजेड इकाइयों के समक्ष आ रहे विभिन्न चुनौतियों/मुद्दों पर भी चर्चा की गई तथा उनके शमन का प्रयास किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य व्यापार और उद्योग के लाभ के लिए सभी हितधारकों को स्वस्थ और उपयोगी चर्चा के लिए एक मंच प्रदान करना था। सेमिनार के लिए महिंद्रा वर्ल्ड सिटी जयपुर को सहयोगी भागीदार और बीडीओ इंडिया को ज्ञान भागीदार के रूप में नियुक्त किया गया। सेमिनार में विभिन्न व्यापार संगठनों के प्रतिनिधि, एसईजेड एवं ईओयू की इकाइयां, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स, रीको एवं एसईजेड के अधिकारी भी उपस्थित थे।

By

Leave a Reply