भीलवाड़ा जिले के बड़लियास गांव के जंगल में अज्ञात कारणों के चलते गुरुवार दोपहर बाद अचानक आग लग गई। आग हवा के साथ लगातार फैल रही है। ग्रामीणों ने कुओं से पानी के मोटर चलाकर और पानी के टैंकरों की मदद से आग बुझाने के प्रयास कर रहे हैं। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और आग पर क़ाबू पाने के प्रयास किए। लेकिन आग लगातार फैलती जा रही है। आग की चपेट में कई बीघा जंगल आ चुका है। पेड़ पौधे व जंगली झाड़ियां जलकर राख हो गए। आग के जंगल के पास खेतों की तरफ आग बढ़ने से लोगों की चिंताएं बढ़ गई। क्योंकि खेतों में गेहूं, जौ, चना, सरसो की फसलें पककर खड़ी व काट कर रखी हुई हैं। ग्रामीण आग को खेतों तक पहुंचने से रोकने के लिए लगातार आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। आग को खेतों की तरफ जाने से रोकने के लिए जेसीबी मशीन से झाड़ियां हटाकर आग के रास्तों को रोक रहे हैं, ताकि आग खेतों तक न पहुंचे। आग की चपेट में बड़लियास, भवानीपुर व जित्या माफी के जंगल आ चुके हैं। सूचना मिलने पर बड़लियास थाना पुलिस का जाब्ता मौके पर मौजूद है। बड़ी संख्या में ग्रामीण अपने स्तर पर ही आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। फिलहाल आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।