whatsapp image 2025 03 14 at 80436 am 1741919697 HuWwI8

वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत अजमेर जिले में नए नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों का मनोनयन कर जिला स्तर पर बुनियादी एवं सेवा प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। अजमेर के मूल निवासी सेवाभावी व्यक्ति अपना आवेदन निर्धारित प्रपत्र में संबंधित उपखण्ड अधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर 19 मार्च को शाम 5 बजे तक सम्पूर्ण प्रमाण पत्रों एवं दस्तावेजों के साथ प्रस्तुत कर सकते हैं । नागरिक सुरक्षा के उप नियन्त्रक पदमा देवी ने बताया कि नागरिक सुरक्षा (सिविल डिफेन्स) स्वयंसेवकों के आवेदन जिले के प्रत्येक उपखण्ड स्तर पर लिए जाएंगे। इससे ग्रामीण स्तर पर भी आपदा-प्रबंधन के लिए कुशल एवं प्रशिक्षित मानव शक्ति प्राप्त हो सकेगी। अजमेर जिले के विभिन्न उपखण्ड क्षेत्रों में निवासरत गोताखोर, तैराक वाहन चालक, अग्निशमन सेवा, आपदा प्रबन्धन में डिग्री, डिप्लोमा, इंजीनियर, डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, इलेक्ट्रिशियन, वेल्डर, पलम्बर, एनसीसी, स्काउट आदि में विशेष योग्यता रखने वाले व्यक्तियों का चयन किया जाएगा। सशस्त्रा सेनाओं, अर्द्ध सैन्य बलों, अग्निशमन, पुलिस के स्थाई कार्मिकों एवं होम गार्ड के स्वयंसेवक इसके लिए पात्रा नहीं होंगे। उन्होंने बताया कि विभिन्न दक्षताओं के साथ ही मुख्यतया भूतपूर्व सैनिक, शारीरिक शिक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, नर्सिंग स्टाफ इत्यादि को नागरिक सुरक्षा सदस्य के रूप में चयन किए जाने में प्राथमिकता दी जाएगी। जिलों में ग्राम स्तर तक आपदा-विपदा के दौरान प्रभावी आपदा प्रबन्धन किया जा सकेगा। विशेष योग्यता रखने वाले नागरिक शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ होने चाहिए। वे 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हो। स्वयं के खर्चे पर जिला स्तर पर 10 दिवसीय अवैतनिक प्रशिक्षण लेने के लिए सहमत हो। इन्हें वरीयता देते हुए संबंधित उपखण्ड अधिकारी द्वारा चयनित सूची तैयार कर 21 मार्च तक नियंत्रक (जिला कलक्टर) नागरिक सुरक्षा को भिजवाई जाएगी।

By

Leave a Reply