बालोतरा के समदड़ी इलाके में लगातार हो रही चोरियां और माल बरामद नहीं होने से आहत ग्रामीण बुधवार को समदड़ी थाने पहुंचे। लोगों को कहना है चोरी की वारदातों के कारण हम सभी ग्रामीण भयभीत है। बीते एक साल चोरियां हो रही है। पुलिस ने चार नाबालिग और कुछ अन्य को पकड़ा भी है, लेकिन अभी तक माल बरामदगी एक भी नहीं हुई है। लोगों ने पुलिस को 5 दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि माल बरामद करें अन्यथा मजबूरन हमें धरने पर बैठना पड़ेगा। दअसल, समदड़ी और उसके आसपास के गांव करमावास, कम्मों का बाड़ा, समदड़ी और बामसीन सहित बीते एक साल से लगातार चोरियों हो रही है। हालांकि पुलिस ने एक आरोपी समेत कुछ नाबालिगों को पुलिस संरक्षण में लिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस चोरों से चुराया माल बरामद करने में असफल रही है। स्थानीय लोगों ने समदड़ी थानाधिकारी को ज्ञापन देकर अल्टीमेटम दिया कि 5 दिन में चोरी हुआ माल बरामद कर हमें लौटाए अन्यथा हमें मजबूर होकर धरने पर बैठना पड़ेगा। स्थानीय निवासी भीमाराम का कहना है कि मेरे घर में से लाखों को सोने-चांदी के आभूषण चुरा कर चोर ले गए थे। पुलिस कह रही है कि चोर को पकड़ लिया है। लेकिन पुलिस ने एक माह से ज्यादा समय हो गया। लेकिन अभी तक चुराया माल बरामद नहीं किया है। आभूषण खाने की चीज नहीं है, जिस किसी को बेचा है, उससे माल बरामद किया जाए। जब चुराया माल बरामद नहीं हुआ तो चोर पकड़ने से क्या फायदा है। स्थानीय निवासी त्रिलोकराम का कहना है कि बीते एक साल से समदड़ी कस्बे और उसके पास इलाके में चोरियां हो रही है। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इसलिए सभी ग्रामीण मिलकर आए थे। थानाधिकारी मैडम से मिले है। लेकिन कह रहे है कि कार्रवाई कर रहे है। लेकिन तीन माह बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है।