हनुमानगढ़ जिले में पुलिस ने जुआ खेलते 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 35 हजार 340 रुपए की जुआ राशि बरामद की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस थाना टिब्बी की टीम ने सेमनाला पटडा रोही 18 जीजीआर से जुआ खेलते हुए बुधराम, राकेश कुमार, सीताराम, रविन्द्र कुमार, प्रदीप, बलवीर, देवीलाल और भगवाना राम को पकड़ा। इनके पास से 35 हजार 340 रुपए की जुआ राशि बरामद की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक अरशद अली के निर्देश पर चलाए जा रहे जीरो टॉलरेंस अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में बुधराम (70), राकेश कुमार (30), सीताराम (50), रविन्द्र कुमार (35), प्रदीप (47), बलवीर राम (52), देवीलाल (53) और भगवाना राम (25) शामिल है। ये सभी आरोपी शेरेकां, झाम्बर और आसपास के क्षेत्रों के रहने वाले हैं। थानाधिकारी हंसराज के नेतृत्व में पुलिस टीम में एएसआई प्रकाश चंद, कॉन्स्टेबल राजेश कुमार, बृजलाल और चालक सुरेंद्र कुमार शामिल थे। डीएसटी टीम सेक्टर हनुमानगढ़ की भी इस कार्रवाई में विशेष भूमिका रही।