flight cover1721390073 1741948000 73EPdz

जयपुर में धुलंडी के मौके पर फ्लाइट शेड्यूल पूरी तरह बिगड़ गया है। शुक्रवार को जयपुर एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स की कमी रही। इसे देखते हुए इंडिगो और एयर इंडिया एक्सप्रेस एयरलाइंस ने अपनी 4 फ्लाइट के संचालन को आखिरी वक्त पर रद्द कर दिया। वहीं, कोलकाता और इंदौर की फ्लाइट अपने निर्धारित वक्त से लेट उड़ान भरेगी। दरअसल, शुक्रवार को जयपुर में धुलंडी के मौके पर पैसेंजर्स ट्रैवल करना कम पसंद कर रहे है। इसकी वजह से अहमदाबाद से जयपुर आने वाली इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E – 7523 जो शाम 6 बजकर 40 मिनट पर जयपुर आती है। उसमें महज कुछ ही पैसेंजर्स ने बुकिंग करवाई थी। इसके बाद पर्याप्त पैसेंजर नहीं होने की वजह से आखरी वक्त पर फ्लाइट को रद्द कर दिया गया है। इसी तरह जयपुर से अहमदाबाद जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E – 7524 जो शाम 7 बजकर 10 मिनट पर अहमदाबाद के लिए उड़ान भरती है। उसे भी पैसेंजर्स की कमी के चलते रद्द करना पड़ा है। इसके साथ ही एयर इंडिया एक्सप्रेस हैदराबाद से जयपुर आने वाली फ्लाइट IX – 2892 जो शाम 6 बजकर 55 मिनट पर जयपुर आती है। उसे और जयपुर से शाम 7 बजकर 55 मिनट पर हैदराबाद जाने वाली फ्लाइट IX – 2890 को पर्याप्त बुकिंग नहीं होने की वजह से रद्द कर दिया है। रिफंड किए गए रुपए इंडिगो और एयर इंडिया एक्सप्रेस एयरलाइंस कंपनी ने चारों फ्लाइट में बुकिंग करने वाले पैसेंजर को रिफंड कर दिया है। लेकिन आखिरी वक्त पर फ्लाइट रद्द होने की वजह से काफी पैसेंजर को परेशान होना पड़ रहा है। जो वैकल्पिक मार्ग से अपने गंतव्य के लिए निकल चुके हैं। एयरलाइंस कंपनियों के चारों फ्लाइट शनिवार से फिर अपने शेड्यूल के अनुसार संचालित की जाएगी। 2 फ्लाइट हुई लेट जयपुर एयरपोर्ट से एयर इंडिया एक्सप्रेस की कोलकाता फ्लाइट IX – 1955 जो शाम 8 बजकर 50 मिनट पर कोलकाता के लिए उड़ान भरती है। वह आज अपने निर्धारित वक्त से लगभग डेढ़ घंटे लेट रात 10 बजकर 35 मिनट पर कोलकाता के लिए उड़ान भरेगी। इसी तरह इंडिगो की इंदौर की फ्लाइट 6E – 7148 जो रात 9 बजकर 10 मिनट पर इंदौर के लिए उड़ान भरती है। वह लगभग सवा घंटा लेट आज रात 10 बजकर 20 मिनट पर उड़ान भरेगी।

By

Leave a Reply

You missed