screenshot 2025 03 15 at 115850 am 1742020142 0iFcZ3

आमिर खान और उनकी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में आमिर गर्लफ्रेंड गौरी और दोनों एक्स वाइफ के साथ नजर आ रहे हैं। ये वीडियो रेडिट यूजर ने पोस्ट किया है। इरफान के वेडिंग एनिवर्सरी में तीनों दिखीं साथ वीडियो पूर्व क्रिकेटर इरफान खान के वेडिंग एनिवर्सरी की है। चार फरवरी को इरफान ने अपने घर पर वेडिंग एनिवर्सरी का सेलिब्रेशन रखा था। वीडियो में क्रिकेटर और उनकी वाइफ सफा बेग केक काटते नजर आ रहे हैं। केक काटने के बाद पहले वो अपनी पत्नी को केक खिलाते हैं। फिर आमिर को केक खिलाते हैं। ऐसे में जब कैमरा एक्टर की तरफ घुमता है तो उनके पीछे गौरी खड़ी दिखती हैं। गौरी ने जींस और टॉप पहन रखा है। इसके अलावा वहां मौजूद सभी लोगों ने एक ग्रुप फोटो खिंचवाई, जिसमें किरण राव और गौरी के अलावा आमिर की पहली पत्नी रीना दत्ता भी दिखाई देती हैं। इस मौके पर पूर्व क्रिकेट सचिन तेंदुलकर, उनकी वाइफ अंजलि, ‘चक दे इंडिया’ फेम एक्ट्रेस सागरिका घाटके भी मौजूद हैं। बर्थडे के मौके पर मीडिया से गौरी को मिलवाया बता दें कि अपने 60वें जन्मदिन के मौके मीडिया के लिए मुंबई के एक होटल में मीट एंट ग्रीट इवेंट रखा था। इस दौरान अभिनेता ने अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट को मीडिया से मिलवाया। हालांकि, एक्टर ने पैपराजी से गौरी की फोटो ना लेने की रिक्वेस्ट की थी। गौरी से मुलाकात पर उन्होंने बताया था कि गौरी और उनकी मुलाकात 25 साल पहले हुई थी। दोनों अब पार्टनर हैं और पिछले डेढ़ साल से साथ हैं। साथ ही एक-दूसरे को लेकर बेहद गंभीर और कमिटेड भी थीं। जानिए कौन हैं आमिर खान की नई गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट-

By

Leave a Reply

You missed