झालावाड़ पुलिस लाइन में होली का माहौल मिला-जुला रहा। कुछ पुलिसकर्मी जहां होली के रंग में डूबे नजर आए, वहीं कुछ ने अपनी मांगों को लेकर त्योहार का बहिष्कार किया। पुलिस लाइन में कई पुलिसकर्मी एसपी रिचा तोमर के आवास पर पहुंचे। यहां डीजे की धुन पर जमकर होली का जश्न मनाया गया। एडिशनल एसपी चिरंजी लाल मीणा समेत अन्य पुलिस अधिकारी और जवान भी मौजूद रहे। राजस्थान के कई जिलों में पुलिसकर्मियों ने होली नहीं मनाने का फैसला किया। सोशल मीडिया पर इसका अभियान भी चलाया गया। झालावाड़ में भी कुछ पुलिसकर्मियों ने विरोध जताया। सूत्रों के अनुसार पुलिसकर्मियों में वेतन वृद्धि, डीपीसी से प्रमोशन और अन्य भत्तों में बढ़ोतरी को लेकर नाराजगी है। जवानों ने अनुशासन में रहते हुए अपनी मांगें रखीं। एक दिन पहले शहर की सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभालने वाले पुलिस अधिकारी आज रंगों में सराबोर दिखे। हालांकि सार्वजनिक रूप से विरोध करने वाले भी होली के जश्न में शामिल नजर आए।