1000686336 1742027547 EUEM6W

सवाई माधोपुर की रेलवे कॉलोनी में चोरों ने एक क्वार्टर को फिर से दहाड़े निशाना बनाया। चोरों यहां से साढ़े दस‌ हजार रुपए नगद और सोने चांदी के आभूषण चुरा कर ले गए। रेलवे कॉलोनी के 77/L क्वार्टर में रहने वाले प्रवेश कुमार मीणा ने बताया कि उनका परिवार होली के चलते गांव गया हुआ था। वह सुबह‌ 11.00 बजे क्वार्टर का ताला लगाकर खाना खाने गए थे। जब वह आपस आए तो उनका क्वार्टर अंदर से बंद मिला। जिस पर उन्हें शव हुआ तो वह पीछे से क्वार्टर में पहुंचे। यहां पीछे वाले गेट का ताला टूटा हुआ मिला। इस दौरान घर का सामन बिखरा‌ पड़ा हुआ मिला। जब उन्होंने अंदर जाकर चैक किया तो साढ़े दस‌ हजार रुपए की नगदी व उनकी पति के सोने चांदी के आभूषण चोरी मिले। जिसके बाद वह कोतवाली थाने पहुंचे और घटना की शिकायत दर्ज कराई। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी रेलवे कॉलोनी में चोरों ने एक क्वार्टर को निशाना बनाया था। चोर‌ यहां से लाखों रुपए के जेवरात चुराकर ले गए थे। हालांकि लोगों ने दो चोरों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया था, लेकिन वारदात के समय चोरी हुए सामान बरामद नहीं हो सके थे।

By

Leave a Reply

You missed