जयपुर की कृष्णा कुंज विलास सोसाइटी में पानी की समस्या से निवासी परेशान हैं। निवासियों का आरोप है कि बिना चुनाव के बनी सोसाइटी कार्यकारिणी और PHED अधिकारी मिलीभगत कर रहे हैं। हर घर जल योजना के तहत बीसलपुर का पानी कॉलोनी तक पहुंचना था। लेकिन कथित पदाधिकारियों ने पाइपलाइन बिछाने का काम रुकवा दिया। वे PHED से सीधा कनेक्शन की बजाय सोसाइटी के जरिए पानी लेने का दबाव बना रहे हैं। निवासियों ने JDA उपायुक्त और कोऑपरेटिव सोसाइटी में कई बार शिकायत की। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। सोसाइटी के फंड और मेंटेनेंस की पारदर्शिता पर भी सवाल उठ चुके हैं। कॉलोनीवासी अब खुलकर विरोध कर रहे हैं। उनकी मांग है कि बीसलपुर परियोजना के तहत हर घर जल योजना का लाभ सभी को मिले। अवैध कार्यकारिणी को हटाकर चुनाव कराए जाएं। साथ ही सोसाइटी के बैंक खातों की जांच हो। निवासियों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द समाधान नहीं निकला तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। वे इस मुद्दे को लेकर कर्नल राज्यवर्धन से मिलकर सहयोग की उम्मीद जता रहे हैं। निवासियों का कहना है कि PHED की लापरवाही और कुछ लोगों की मनमानी के चलते बीसलपुर जल परियोजना का लाभ उन्हें नहीं मिल पा रहा है।बार-बार शिकायत करने के बावजूद JDA उपायुक्त (Zone 7) और कोऑपरेटिव सोसाइटी के अधिकारी मामले को नजरअंदाज कर रहे हैं। अब निवासियों का एक प्रतिनिधिमंडल सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से मुलाकात कर सहयोग की उम्मीद जताएगा। इस मुलाकात में सोसायटी में हो रहे अनियमितताओं, जल संकट और चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ी को लेकर विस्तृत चर्चा होगी।