whatsapp image 2025 03 15 at 16183900ab1d2a 1742035671 h9gJRX

सिरोही में सड़क हादसे में जालोर निवासी एक परिवार के तीन लोगों की मौत होने पर राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने शोक संवेदना जताई है। गर्ग शनिवार को जिले में कुम्हारों का वास निवासी नारायणलाल प्रजापत, उनकी पत्नी पोसी देवी और उनके पुत्र दुष्यन्त के घर पहुंचे और सांत्वना दी। वहीं जयदीप पुत्र पुखराज प्रजापत की मौत पर परिजनों को ढांढस बताया। हादसे में घायल हुई दरिया देवी पत्नी पुखराज प्रजापत के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की। इसके बाद मुख्य सचेतक पिजोपुरा निवासी रगाराम गर्ग के घर पहुंचे और परिजनों से शोक सांत्वना दी। इसके अलावा जालमपुरा निवासी भभूताराम कालवी, नरसाणा निवासी फूला भारती एवं आंवलोज निवासी स्व.भंवर कंवर के असामयिक निधन होने पर शोक सभा में शामिल हुए और परिवारजनों को सांत्वना दी। इस दौरान दीप सिंह धनानी, भाजपा नगर अध्यक्ष रवि सोलंकी, गणपत सिंह राव, उत्तम गर्ग, जालोर भाजपा मंडल महामंत्री रतन सुथार, दिनेश महावर, महेश भट्ट, राम प्रकाश चौधरी, केवदाराम चौधरी और तुलाराम चौधरी भी साथ रहे।

By

Leave a Reply