app 174204391367d57b09b7e67 1000395803 NMwIik

टोंक | कोतवाली थानांतर्गत स्थित गोल मस्जिद के बाहर वकील पर हमला करने वाले आरोपियों में से दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को न्यायालय में पेश कर 17 मार्च तक पीसी रिमांड पर लिया है। मोहल्ला गोल काफला बाजार निवासी समीर अली व कोर्ट साहब की गली काफला बाजार निवासी फैजान उर्फ ईनामुद्दीन पठान गिरफ्तारी के डर से टोंक से बाहर भाग गए थे। जिन्हें गठित पुलिस दल की ओर से दस्तयाब कर बाद पूछताछ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है। साथ ही मामले में शामिल शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है। थानाधिकारी भंवरलाल वैष्णव ने बताया कि परिवादी अधिवक्ता उमेद अहमद बशीर ने रिपोर्ट दी थी कि 10 मार्च की रात करीब 10:30 बजे वह गोल की मस्जिद से तवारीह की नमाज पढ़कर आ रहा था। मस्जिद के बाहर शोर कर रहे समीर, परवेज, मुनव्वर, फैजान सहित अन्य दो-तीन लड़कों को टोंका तो उन्होंने उसे जान से मारने की नीयत से उसके सीने पर चाकू से हमला किया। शोरगुल की आवाज सुनकर परिवादी का भाई जुनेद वहां उसे बचाने आया तो उसपर भी चाकू से हमला किया गया। उमेद के पीठ सहित अन्य जगह व जुनैद के पेट पर चाकू से गहरा घाव लगा था। थानाधिकारी ने बताया कि मामले में प्रकरण दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश शुरु की गई। विदित रहे इस मामले जिला अभिभाषक संघ की ओर से भी अधिवक्ताओं ने भी विरोध प्रदर्शन कर जानलेवा हमला करने वाले लोगों को जल्द गिरफ्तार किए जाने की मांग करते हुए 4 नामजद सहित कुल छह जनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में एक सवाईमाधोपुर व एक जयपुर भाग गया था। जिन्हें तकनीकी अनुसंधान के बाद दस्तयाब कर बाद में उनको गिरफ्तार कर लिया गया। शेष नामजद आरोपी परवेज व मुनव्वर की तलाश करने के साथ मामले में जांच जारी है।

By

Leave a Reply