पाली | सीरवी समाज महात्मा गांधी कालोनी की ओर से चावोली की गेर का आयोजन हुआ। समाज के लोगों ने श्री आईमाता को ज्योति कर गेर का आगाज किया। चंग की थाप झांझ की झनकार के साथ फागुन गीत गाते गेरियों ने नवजात बच्चों की ढूंढ रस्म की। सीरवी समाज महात्मा गांधी कालोनी की गेर में पुनाराम राठौड़, घीसुलाल सोयल, कानाराम हाम्बर, खेताराम काग , ओगडराम सोलंकी, मोहनलाल काग, शेषाराम, वोहराराम गहलोत, बाबूलाल, जीवाराम परमार व अन्य लोग मौजूद रहे।

By

Leave a Reply