पाली | अखिल राजस्थान सेक्टर हेल्थ सुपरवाइजर संघ (एनएचएम) ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व राज्य सभा सांसद मदन राठौड़ को ज्ञापन देकर विभिन्न मांगों के बारे में बताया। जिला सेक्टर हेल्थ सुपरवाइजर जिलाध्यक्ष रमेश घांची ने बताया कि ज्ञापन में संविदा पर कार्यरत आशासुपरवाईजरों/पीएचस ी हेल्थ सुपरवाइजरों का पद नाम बदल सेक्टर सुपरवाइजर कर दिया है। मानदेय व नियमित करने की मांग उठाई। मासिक मानदेय परिवर्तन के लिए परिवेदनाओं का परीक्षण के लिए परिवेदना निस्तारण कमेटी का गठन किया। कमेटी द्वारा लिए निर्णय के अनुसार इन पदों के लिए वित्त विभाग सरकार को मानदेय परिवर्तन के प्रस्ताव भेजा है जो लंबे समय से लंबित है।

By

Leave a Reply