अजमेर में करीब पौने तीन सौ करोड रुपए खर्च कर बनाए गए एलिवेटेड रोड के मामले में निर्माण एजेंसी आरएसआरडीसी के एमडी को लोकायुक्त ने जांच के लिए समन जारी किया है। लोकायुक्त पूर्व में तीन पत्र जारी कर चुके हैं। मामले की सुनवाई 15 अप्रैल को होगी। इससे पूर्व कलेक्टर ने भी आरएसआरडीसी के दो प्रोजेक्ट डायरेक्टरों को चार्जशीट जारी हुए थी लेकिन मामले में हुआ कुछ नहीं। लोकायुक्त में याचिकाकर्ता अशोक मलिक ने आरएसआरडीसी अधिकारियों पर एलिवेटेड रोड के निर्माण में अनियमितताओं की जांच और गबन राशि वसूलने की मांग की है। नियम कायदे ताक पर रखकर एलिवेटेड रोड का निर्माण किया गया है। निर्माण के नाम पर 60 करोड़ के गबन का आरोप पढें ये खबर भी… डिस्कॉम कैशियर ने 1 करोड़ 61 लाख का किया गबन:आरोपी ढाई महीने से फरार, ऑडिट रिपोर्ट पुलिस को सौंपी उदयपुर जिले के मावली सहायक अभियंता ऑफिस में कैशियर ने 1 करोड़ 14 लाख 82 हजार रुपए का नहीं बल्कि 1 करोड़ 61 लाख का गबन किया था। इसका खुलासा डिस्कॉम की विभागीय जांच में हुआ है। मामला दिसम्बर 2024 का है। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक