comp 77 1742133813 4Ct0lc

होली पर घर आए CRPF जवान ने अपने नए मकान में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। काफी देर तक जब वे घर नहीं पहुंचे तो छोटा भाई देखने आया। काफी आवाज देने के बाद भी अंदर से कोई हलचल नहीं हुई तो दोबारा जाकर घर की चाबी लेकर आया। दरवाजा खोल कर अंदर देखा तो CRPF जवान फंदे से झूल रहे थे। मामला सीकर के श्रीमाधोपुर थाना इलाके का रविवार 2 बजे का है। परिजनों ने पुलिस में अब तक कोई रिपोर्ट नहीं दी है। मामले में श्रीमाधोपुर SHO विजय सिंह ने बताया- सीआरपीएफ जवान प्रहलाद राय (45) निवासी नांगल-भीम ने श्रीमाधोपुर स्थित अपने घर में फंदा लगा लिया। उनके शव को श्रीमाधोपुर सीएचसी की मॉर्च्युरी में रखवाया है। परिजनों ने अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है। रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वे सीआरपीएफ में हैड कॉन्स्टेबल थे। SHO विजय सिंह ने बताया- प्रहलाद राय के छोटे भाई लोकेश ने बताया- भाई 10 मार्च को होली की छुट्टी पर घर आए थे। शनिवार को वह श्रीमाधोपुर स्थित नए मकान पर गए थे। रविवार को जब वे घर वापस नहीं लौटे तो लोकेश श्रीमाधोपुर में नए घर पर पहुंचा। दरवाजा अंदर से बंद था, काफी देर तक आवाज दी तो कोई हलचल नहीं सुनाई दी। बाहर प्रहलाद की बाइक भी खड़ी थी। दूसरी चाबी लेकर आया छोटा भाई
अनहोनी की आशंका पर लोकेश वापस गांव नांगल-भीम आया और दरवाजे की दूसरी चाबी लेकर दोपहर 2 बजे वापस श्रीमाधोपुर पहुंचा और ताला खोला। जहां कमरे के अंदर उसके भाई (प्रहलाद राय) का शव फंदे से लटका था। इस पर लोकेश ने परिजन और पुलिस को सूचना दी। दोपहर 3 बजे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर श्रीमाधोपुर सीएचसी की मॉर्च्युरी में रखवा दिया। 2001 में जॉइन की थी सीआरपीएफ
लोकेश ने बताया- 6 भाइयों में सबसे बड़ा प्रहलाद साल 2001 में सीआरपीएफ में भर्ती हुआ था। वर्तमान में अजमेर में तैनात हैं और परिवार के साथ प्रहलाद अजमेर ही रह रहा था। होली पर वह अपने गांव अकेले ही आए थे। वहीं छोटा भाई कैलाश आरपीएफ में माउंट आबू में तैनात है। चार छोटे भाई सुरेश, मुकेश, पवन और लोकेश मजदूरी करते है। प्रहलाद की शादी 2002 में पटवारीकाबास निवासी सुशीला से हुई थी। मृतक के तीन बेटी पुष्पा (17), रेशमा (13), ज्योति (10) और एक बेटा सात साल का ऋषभ है। पत्नी, बेटियां और बेटा अजमेर में हैं।

By

Leave a Reply