जालोर के भाद्राजून थाना क्षेत्र के भोरड़ा गांव में रविवार की शाम 6 बजे महेन्द्र सिंह राजपुरोहित के जोधपुर मिष्ठान भण्डार के गोदाम में रोटी बनाते समय सिलेण्डर में आग लग गई। जिसमें दुकान में रखा सामान सहित पास खड़ी कार व ढाई लाख नकद जलकर राख हो गए। दुकान मालिक महेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने बताया- भोरड़ा बस स्टैंड के पास उसकी जोधपुर स्वीट होम के नाम से मिठाई की दुकान है। तथा उसके पीछे गली ही मिठाई बनाने का गोदाम भी है। जिसमें शाम के समय महेन्द्र सिंह का भाई रोटी बनाने का काम कर रहा था। इसी दौरान सिलेंडर में अचानक आग पकड़ ली। दुकान में रखा सारा सामान जल गया। गोदाम के पास ही खड़ी महेन्द्र सिंह की ईको कार को आग ने चपेट में ले लिया। जिससे कार में रखे 2 लाख 50 हजार व सप्लाई के लिए करीब 50 से 70 हजार का सामान सहित कार जलकर राख हो गई। आग की लपटे देख कर आसपास के व्यापारी व ग्रामीण दौड़ कर मौके पर पहुंचे और मिठाई दुकान में रखे अग्निश्मन यंत्र व पानी से ग्रामीण ने आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक कार सहित नकदी व सामान जलकर राख हो गया। इनका कहना
भाद्राजून थानाधिकारी कमलकिशोर ने बताया कि दुकान के आगे खड़ी कार व गोदाम में आग लगी थी। जिसको लेकर कार पुरी जल गई। हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं हुई है।
