पाली में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए मिलावट के शक में तेल से भरे 771 टीन जब्त किए। जांच के लिए सैंपल जयपुर लैब भेजने की कार्रवाई की। पाली सीएमएचओ डॉ विकास मारवाल ने बताया- शहर के मंडिया रोड पर शेखों की ढाणी स्थित जीके प्रोटीन्स में कार्रवाई की। इस दौरान 15 लीटर तेल के 771 टीन जब्त किए। इनमें 11 हजार 565 लीटर तेल था। कार्रवाई में 255 सोयाबीन ऑयल, 126 में सरसों ऑयल, 390 में पॉम ऑयल था, जिन्हें जब्त कर लिया गया है। टीम ने बताया कि सैंपल लेकर सभी के नमूने जांच के लिए जयपुर लैब भेज दिए गए है। कार्रवाई के दौरान फूड सेफ्टी ऑफिसर सुरेश शर्मा, ओमप्रकाश डेटा ऑपरेटर मौजूद रहे।