5808c5b9 15a4 45c9 8a5f a29eb4ac2468 1742218523 KgdmbW

भीलवाड़ा के कोटड़ी में लंबे समय से आमजन की मूल समस्याओं के निपटारा के लिए कोटड़ी पंचायत समिति परिसर में जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधु ने जनसुनवाई करते हुए दर्जनों लोगों की समस्याओं को सुना और उन पर कार्यवाही के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया | विधायक गोपीचंद मीणा एव प्रधान करण सिंह बेलवा के साथ विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में हुई जनसुनवाई में 110 लोगों ने अपनी अपनी पीड़ा कलेक्टर के समक्ष रखी जिसमे से ज्यादातर परिवादियों की समस्याओं का हाथों हाथ समाधान किया गया वही शेष के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए। कोटड़ी क्षेत्र की स्कूलों के खेल मैदानों पर हो रहे अतिक्रमण की शिकायत पर विधायक मीणा व जिला कलेक्टर जसमीत सिंह ने सीबीईओ को हर गांव से आ रही शिकायत के संदर्भ में खेल मैदान को अविलंब अतिक्रमणकारियों को नोटिस देकर कार्यवाही के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को आमजन की नियमित अंतराल में जनसुनवाई कर समस्याओं के निपटारा व पात्र व्यक्तियों को योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। इनकी रही मौजूदगी इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक प्रमोद कुमार,एसडीएम रामकेश मीणा विकास अधिकारी रामविलास मीणा तहसीलदार रामकिशोर मीणा , थाना अधिकारी महावीर मीणा,बीसीएमओ भागीरथ मीणा, पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता सोहनलाल बेरवा विद्युत विभाग के अभियंता राहुल जीनगर चंबल परियोजना के दिनेश कुमार , भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रहलाद रायसेन अशोक कुमार शर्मा सुरेश कुमार पाराशर कन्यालाल जाट,उपप्रधान कैलाश सुथार कैलाश तिवारी समेत कहीं ग्रामीण में जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

By

Leave a Reply