विप्र फाउंडेशन के संयोजन में सर्व समाज के सहयोग से लीमथान स्थित श्री परशुराम व कृष्ण धाम पर प्रस्तावित 101 कुंडीय श्रीविष्णु महायज्ञ की तैयारी बैठक हुई।मुख्य अतिथि विप्र फाउंडेशन के प्रदेश महामंत्री योगेश जोशी रहे। अध्यक्षता विप्र वाहिनी के प्रदेश महामंत्री संत स्वामी विवेकानंद ने की। विशिष्ट अतिथि प्रदेश संरक्षक वरिष्ठ शिक्षाविद् राजेंद्र प्रसाद द्विवेदी एवं हरि मन्दिर बड़ोदिया के संत रूपा रहे। विप्र फाउंडेशन जिला प्रवक्ता एवं विष्णु याग के कार्यक्रम संयोजक विनोद पानेरी ने बताया कि इस अवसर पर प्रतिमाओं पर वज्र लेप करने वाले विशनगर गुजरात से आए कारीगरों का सम्मान किया गया। विप्र फाउंडेशन के प्रकल्प श्री परशुराम सेवा संस्थान लीमथान के संयोजक महेश जोशी और सह संयोजक राजेंद्र चौबीसा ने बताया कि 30 अप्रेल को श्री परशुराम जयंती से 2 मई श्री शंकराचार्य जयंती तक चलने वाले 101 कुंडीय यज्ञ के लिए गांव-गांव में जन सम्पर्क किया जा रहा है। इसमें ध्यान योगी महर्षि उत्तम स्वामी का सानिध्य प्राप्त होगा। लीमथान स्थित श्री परशुराम व श्री कृष्ण मंदिर पर चल रहे वज्र लेप कार्य का कार्य समापन की ओर है। टीम गठित की इधर, नांदिया, सालिया, बड़ोदिया, सुरवानिया में जन सम्पर्क को लेकर स्वामी विवेकानंद के नेतृत्व में टीम गठित की गई है। बैठक में शिक्षाविद पुष्पेन्द्र पण्डया, जमनालाल जोशी, मनोहर जोशी, विप्र फाउंडेशन जिला महामंत्री शशि कुमार शर्मा, महिला प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री डॉ. कीर्ति आचार्य, आशा उपाध्याय, शैलेन्द्र प्रभात शर्मा, दिनेश पण्डया, रमेश पण्डया व हरेन्द्र ठाकुर नवागांव, जयंतीलाल जोशी, विनोद जोशी ने विचार व्यक्त किए।