1002506968 1742283924 I2Iioz

लोकसभा में रेल मंत्रालय की अनुदान मांगों पर चर्चा में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने रेलवे से जुड़े कई मुद्दे उठाए। सांसद बेनीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार रेलवे को सेवा के माध्यम के रुप में खत्म करने पर तुली है। कोरोना से पहले बुजुर्गों को किराए में जो रियायत मिलती थी, उसे बंद कर दिया गया है। अब इसे फिर से शुरू करने पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया जा रहा। कोरोना काल में जिन स्टेशनों पर ट्रेनों का ठहराव बंद हुआ, उन्हें अब तक बहाल नहीं किया गया। नई रेलवे लाइनों के सर्वे को मंजूरी मिली, लेकिन कई जगहों पर परियोजनाओं को गैर-आर्थिक बताकर रोक दिया गया। सांसद बेनीवाल ने कहा कि लगातार दूसरी बार रेलवे को 2.50 लाख करोड़ रूपए से अधिक का बजट मिला। रेल मंत्री दावा करते हैं कि हर वर्ग को राहत दी गई। 200 वंदे भारत और 100 अमृत भारत ट्रेनें चलाई जाएंगी। लेकिन आज भी नागौर से दिल्ली तक नियमित ट्रेन सेवा नहीं है, जबकि यात्री भार इतना अधिक है कि रेलवे को 2 ट्रेनें चलानी चाहिए। रेलवे ने हादसों को शून्य करने का वादा किया था, लेकिन दुर्घटनाएं थम नहीं रही हैं। सांसद हनुमान बोले कि नागौर रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हो रहे कार्यों की गुणवत्ता में लापरवाही और रेलवे अधिकारियों की अनदेखी से नागौर के लोग 2 साल से परेशान हैं। स्टेशन का कायाकल्प करने की बजाय इसे कबाड़ ठेकेदारों ने बर्बाद कर दिया है। जोधपुर डीआरएम ने दौरा किया, लेकिन कोई असर नहीं दिखा। माल गोदाम की छत हटाए बिना आरसीसी छत बना दी गई, जिससे दीवारें और छत खराब हो गईं। मैन गेट के पोर्च में भी अनियमितता बरती गई। नागौर समेत जोधपुर मंडल के सभी स्टेशनों पर हो रहे कार्यों की केंद्रीय एजेंसी से जांच कराने की जरुरत है। सांसद बेनीवाल ने मेड़ता रोड-नागौर-बीकानेर रेलवे लाइन के दोहरीकरण की मांग उठाते हुए कहा कि 19 जुलाई 2024 को जोधपुर मंडल कार्यालय ने नागौर संसदीय क्षेत्र के लाडनूं, मकराना, कुचामन सिटी, नावां सिटी, मारवाड़ मुंडवा और छोटी खाटू को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल करने का प्रस्ताव भेजा था। इसमें बड़ी खाटू रेलवे स्टेशन को भी जोड़ने की जरुरत है। सांसद हनुमान बेनीवाल ने ट्रेन संख्या 22463/22464 बीकानेर-नागौर-दिल्ली सराय रोहिल्ला संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को नियमित करने और इसका नाम लोक देवता वीर तेजाजी के नाम पर रखने की मांग की है। साथ ही, ट्रेन संख्या 12195/12196 अजमेर-आगरा फोर्ट इंटरसिटी का नाम अजेय योद्धा महाराजा सूरजमल के नाम पर रखने की बात कही।

By

Leave a Reply