kotwali 1742291467 FPbM2p

पत्नी बीमार होने के कारण सोने की चैन बेचने का झांसा देकर पीपाड़ के एक व्यापारी को दो युवकों ने पाली बुलाया। और सोने की बताकर नकली चेन थमा दी और 2 लाख रुपए व्यापारी से ठग लिए। बाद में जब व्यापारी ने पीपाड़ जाकर जांच करवाई तो उसके होश उड़ गए। अब आरोपी दोनों युवकों के फोन बंद है। पीड़ित व्यापारी ने पाली कोतवाली थाने में दो जनों के खिलाफ ठगी और धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
कोतवाली थाने के SHO अनिल कुमार ने बताया कि जोधपुर जिले के पीपाड़ शहर में रहने वाले राधेश्याम पुत्र वृजवल्लभ ने कोतवाली थाने में 16 मार्च को रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि 28 जनवरी 2025 की सुबह करीब 10 बजे उसकी शॉप रमेश और अर्जुन बाइक से आए। उन्होंने बताया कि वे पीपाड़ शहर में मजदूरी के लिए आए है और साथ में चार-पांच महिलाएं भी है।
पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों ने एक एक चैन बताई और बोला कि यह सोने की है और रुपयों की सख्त जरूरत होने के चलते इसे बेचना है। उन्होंने चेन का एक टुकड़ा तोड़कर उसे चेक करने के लिए दिया और बोले कि आप चेक कर ले हम दो-तीन दिन बाद वापस आएंगे और चेन कम से कम 2 लाख रुपए में बेचेंगे। पत्नी गंभीर बीमार होने का बहाना बनाकर पाली लाए
11 फरवरी 2025 को दोनों वापस उसकी शॉप पर आए और बोले कि हमारे साथ पाली चलो चेन वहां देंगे। क्योंकि पत्नी काफी गंभीर बीमार है। उन्होंने आश्वासन दिया कि सोने की चेन वे पाली में चेक करवा सकते है। इस पर वह गाड़ी लेकर पीपाड़ से पाली आया। यहां नया बस स्टैंड के पास उन्होंने एक चेन दी। जिसके बदले उसने 2 लाख रुपए दिए और बोले कि चैन शुद्ध सोने की बनी हुई है घबरो मत चेक करवाने की जरूरत नहीं है। इस पर वह चेन लेकर वापस पीपाड़ आ गया। बाद में पीपाड़ में एक ज्वेलर को चेन चेक करवाई तो नकली निकली। उसने तुरंत रमेश के मोबाइल फोन पर कॉल किया लेकिन फोन बंद मिला। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्जकर जांच शुरू की।

By

Leave a Reply