नशे में धुत्त कॉन्स्टेबल ने होली के दिन अपनी वर्दी का दुरुपयोग करते हुए युवकों के साथ बदसलूकी की। एसपी के सख्त निर्देशों की अवहेलना करते हुए सिरोही के कालंद्री थाने के कॉन्स्टेबल करण मीणा ने युवकों को जबरन शराब पिलाने का प्रयास किया। जब युवकों ने शराब पीने से इनकार किया, तो कॉन्स्टेबल ने पुलिस जीप बुलवाकर उन्हें थाने ले गया। वहां तीनों युवकों को करीब तीन घंटे तक बंद रखा। इस दौरान उनके साथ मारपीट और गाली-गलौच की गई। पीड़ितों ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित युवक शिवसिंह और पूरणसिंह ने बताया कि कॉन्स्टेबल ने बिना किसी कारण के उन्हें थाने में बंद किया। घंटों तक प्रताड़ित करने के बाद धमकी देकर छोड़ दिया। पीड़ितों को आरोप है कि कॉन्स्टेबल ने शराब की दुकान पर भी अपनी धौंस दिखाई। जब सेल्समैन ने परिचय पूछकर शराब देने से मना किया, तो उसने ठेकेदार को फोन करके अपनी पहचान बताई। बीट कॉन्स्टेबल के रुतबे का इस्तेमाल कर शराब की बोतल हासिल की। युवकों ने इस पूरी घटना को अपने मोबाइल में कैद कर लिया है, जिसमें कॉन्स्टेबल का अपने पद का दुरुपयोग करता हुआ साफ देखा जा सकता है। पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन शिव सिंह व पुरणसिंह निवासी पूनक खुर्द जसवंतपुरा ने सिरोही पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर बताया कि दिनांक 15 मार्च को दोपहर करीब 3 बजे के लगभग हमारे गांव पूनक से मोहब्बतनगर सब्जी लेने दुकान पर आए थे। वहां पास में ही शराब की भी दुकान है। वहां शराब के नशे में धुत्त सादा वर्दी में खड़े कॉन्स्टेबल करण मीणा ने इशारा कर हमें वहां बुलाया और शराब ठेके से एक शराब की बोतल लेकर जबरदस्ती शराब पिलाने लगा। जिस पर हमनें मना किया तो वो नाराज हो गया। उसने थाने से पुलिस जीप बुलाई और बिना किसी कारण के हमें जीप में डालकर थाने ले गया। वहां हमारे साथ गाली गलौच और मारपीट की। करीब दो से तीन घंटे तक थाने में बिठाकर रखा और बाद में उन्हें डांट फटकार लगाते हुए थाने से रवाना कर दिया। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से पुरे मामले को लेकर कॉन्स्टेबल के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। पीड़ितों ने कॉन्स्टेबल की करतूत का वीडियो भी एसपी को सौंपा है।