1001158715 1742317147 AKAP16

पाली में मंगलवार देर शाम दो पक्षों के कुछ युवकों में तनातनी हो गई। एक पक्ष के युवको ने आरोप लगाया कि कुछ युवकों ने पत्थर फेंके। इससे एक बार तो माहौल बिगड़ गया। घटना से गुस्साए युवकों ने उधर से गुजर रहे 2 युवकों को रोका और मारपीट कर बाइक में तोड़फोड़ की। इतने में हथियारबंद पुलिस मौके पर पहुंचे। फिलहाल माहौल शांत है। कोतवाल अनिल कुमार पूरी घटना की जानकारी ले रहे है।

By

Leave a Reply