whatsappvideo2024 07 31at120607pm ezgifcom resize 1722440847

अजमेर में शातिर चोरों ने शहर के व्यस्त बाजार आगरा गेट में स्थित गणेश मार्केट में वारदात कर पुलिस गश्त को चुनौती दी है। मार्केट के मुख्य गेट पर ताला लगा था, चोर पास की बिल्डिंग की छत से मार्केट में घुसे। सबसे पहले सीसीटीवी के वायर के साथ अन्य केबल काटी। मार्केट की दो दुकानों के कुंदे फनर से काट कर चोरों ने सामान खंगाल दिया। पूजा मेडिकल और महेश गारमेंट्स की दुकानों से चोर करीब 80 हजार रुपए कैश और करीब ढाई किलो चांदी के आइटम ले गए। मार्केट खुला तो दुकानदारों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का मुआयना किया। दुकानदारों ने बताया कि चोरों ने कैमरे के वायर काट दिए और डीवीआर भी साथ ले गए। क्षेत्रीय लोगों ने इलाके में पुलिस निगरानी बढ़ाने की जरूरत बताई है। सुरेश तंबोली के अनुसार इलाके में आगरा गेट पुलिस चौकी ज्यादातर समय बंद रहती है।

By

Leave a Reply