236 174257463667dd942cc9fab 5 MVbdmH

जिले में इन दिनों गेहूं की फसल की कटाई जोरों पर है, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बादल छाने और हल्की बारिश की आशंका ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में बरसात हो सकती है, जिससे खेतों में कटी पड़ी और खड़ी फसल के नुकसान की संभावना बढ़ गई है। कृषि विभाग के अनुसार इस बार 50 हजार हेक्टेयर में गेहूं की फसल की बुवाई की गई थी। वर्तमान स्थिति देखें तो 50 प्रतिशत गेहूं की अभी भी खेतों में खड़ी है या कटकर खेत में पड़ी हुई है। ऐसे में बारिश होने से इन फसलों को नुकसान हो सकता है। किसान इस समय मौसम की मार से बचने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं। अगर बारिश होती है, तो कटी हुई फसल भीग सकती है और खड़ी फसल की गुणवत्ता प्रभावित हो सकती है, जिससे मंडी में भाव गिरने का खतरा रहेगा। हालांकि आने वाले दिनों में मौसम साफ रहेगा। फिर भी किसान जल्द से जल्द फसल का काटकर सुरक्षित स्थान रखने की तैयारी में है।

By

Leave a Reply