सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने CTET जुलाई 2024 सेशन का रिजल्ट 31 जुलाई को जारी कर दिया है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट के साथ फाइनल आंसर की भी जारी की जाएगी।

7 जुलाई को पेन पेपर मोड में हुआ था एग्जाम
इस साल CTET यानी सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट 7 जुलाई को हुआ था। इसके लिए प्रोविजनल आंसर की 24 जुलाई को जारी कर दी गई थी। आंसर की पर ऑब्जेक्शन दर्ज करने के लिए 27 जुलाई तक समय दिया गया था। देश में 136 सेंटर्स में दो शिफ्टों में पेन पेपर मोड में ये एग्जाम लिया गया था
CBSE साल में दो बार कंडक्ट करता है CTET
CTET एक नेशनल लेवल एग्जाम है। इसे CBSE कंडक्ट करता है। हर साल दो बार ये एग्जाम लिया जाता है। CBSE CTET एग्जाम में दो पेपर होते हैं। पेपर 1 – क्लास 1 से 5 के टीचर्स एलिजिबिलिटी के लिए जबकि पेपर 2 क्लास 6 से 8 के टीचर्स के लिए होता है।
सेंट्रल स्कूलों में टीचर्स की नियुक्ति के लिए एग्जाम क्वालिफाई करना जरूरी
केंद्र सरकार के स्कूल जैसे – केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय में टीचर्स के पद पर नियुक्ति के लिए ये एग्जाम क्वालिफाई करना जरूरी है। हालांकि, ये सिर्फ एलिजिबिलिटी एग्जाम है। इसका मतलब है कि भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए एग्जाम क्वालिफाई करना जरूरी है।