ezgifcom animated gif maker 11 1722500169 8U2Q7z

स्मार्टफोन मेकर मोटोरोला ने बजट सेगमेंट स्मार्टफोन ‘मोटोरोला एज 50’ भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन है। स्मार्टफोन में ‘मोटो AI’ से लैस 50 मेगापिक्सल का सोनी- LYTIA 700C कैमरा, 6.67 इंच का pOLED कर्व्ड डिस्प्ले और 68W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh बैटरी दी गई है। कंपनी ने स्मार्टफोन सिंगल स्टोरेज और तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत 25,999 रुपए है। बायर्स के लिए यह 8 अगस्त से अवेलेबल हो जाएगा। मोटोरोला एज 50 : स्पेसिफिकेशन ग्राफिक्स: शिखा मिश्रा

By

Leave a Reply