हरियाणा में हिसार की पूर्व वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा के आरोपों पर उनके पति व पूर्व इंडियन कबड्डी कैप्टन दीपक हुड्डा के वकील ने जवाब दिया है। हुड्डा के वकील सागर पंघाल ने कहा कि 2014 में प्रो-कबड्डी लीग में दीपक हुड्डा दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी थे। स्वीटी बूरा ने कहा था कि दीपक इतना गरीब था कि तसले में नहाता था। दीपक वेलेंटाइन डे पर भी गिफ्ट लेकर गया था लेकिन स्वीटी बूरा नहीं मानीं। वहीं स्वीटी बूरा के दीपक का लड़कों में इंटरेस्ट के बयान पर वकील ने कहा कि दोनों ने 7 साल तक एक-दूसरे को डेट किया। लिव इन रिलेशनशिप में भी रहे। तब स्वीटी ने ये बात क्यों नही कही। वकील ने यह भी दावा किया कि स्वीटी से परेशान होकर एक बार तो दीपक हुड्डा के मन में भी AI इंजीनियर अतुल सुभाष जैसे सुसाइड के ख्याल आ रहे थे। हालांकि दोस्तों ने मिलकर उसे समझाया। स्वीटी बूरा ने पति दीपक हुड्डा के खिलाफ हिसार में दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज करा रखा है। वहीं दीपक हुड्डा ने रोहतक में प्रॉपर्टी हड़पने का केस दर्ज करवा रखा है। इस मामले की सुनवाई के दौरान हिसार के महिला थाने में दीपक हुड्डा से मारपीट को लेकर स्वीटी बूरा पर एक और केस दर्ज हुआ है। जिसका वीडियो आने के बाद स्वीटी बूरा ने दीपक हुड्डा पर कई आरोप लगाए थे। दीपक हुड्डा के वकील की 5 अहम बातें.. 1. शादी से पहले लिव इन रिलेशनशिप में थे दोनों
दीपक हुड्डा के वकील ने दोनों के रिश्तों के बारे में खुलासा किया कि स्वीटी बूरा और दीपक हुड्डा दोनों शादी से पहले लिव इन रिलेशनशिप में रहा करते थे। वकील ने बताया कि 2015 से दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे। वह दोनों रिलेशनशिप में इतने साल रहे और 2022 में दोनों ने शादी की। अगर दीपक हुड्डा को लड़कों में इंटरेस्ट होता तो स्वीटी इस बात को आज क्यूं बता रही है। 2. प्रो-कबड्डी में सेकेंड हाईएस्ट बिके थे हुड्डा
स्वीटी बूरा ने हिसार में प्रेस कान्फ्रेंस में कहा था कि दीपक हुड्डा गरीब परिवार से हैं और वह तसले में नहाकर बड़ा हुआ है। इस पर दीपक हुड्डा के वकील सागर ने कहा कि दीपक हुड्डा जमीन से उठकर आज इस मुकाम तक पहुंचा है। जहां तक गरीबी की बात है तो वह 2014 में प्रो कबड्डी में बिकने वाले खिलाड़ियों में सेकेंड हाईएस्ट प्लेयर में था। दीपक को तेलगु टाइटंस ने 12.6 लाख में खरीदा था। पहले नंबर वाले की बोली 12.80 लाख की लगी थी। 3. सुलह की कई बार कोशिश की, अतुल सुभाष केस की बात करता था दीपक
वकील सागर ने बताया कि जब स्वीटी बूरा दीपक हुड्डा को छोड़कर हिसार आकर रहने लगी थी तो दीपक हुड्डा वेलेंटाइन डे पर उससे मिलने गिफ्ट लेकर गया था। वह चाहता था कि दोनों के बीच कड़वाहट खत्म हो जाए मगर स्वीटी बूरा नहीं मानी। दीपक ने अपने स्तर पर उसे मानने की पूरी कोशिश की और कभी पब्लिक में उसके खिलाफ कभी गलत भी नहीं कहा। वकील सागर पंघाल ने बताया कि स्वीटी से झगड़े के बाद दीपक हुड्डा डिप्रेशन में चला गया था। वह मुझसे और दोस्तों से कहता था कि मेरे साथ अतुल सुभाष केस की तरह ना हो जाए। इस पर हमने उसे संभाला और समझाया कि ऐसा कुछ नहीं होगा। वह अब इन चीजों से धीरे-धीरे बाहर आ रहा है। 4. मारपीट का वीडियो एडिटेड नहीं असली
हिसार के महिला थाने में दीपक हुड्डा पर हमले के वीडियो को स्वीटी बूरा ने एडिटेड और छेड़छाड़ कर जारी किया बताया था। इस पर वकील सागर पंघाल ने कहा कि सारे आरोप बेबुनियाद हैं। स्वीटी बूरा वीडियो में साफ मारपीट करती दिख रही है। वकील ने स्वीटी बूरा को नसीहत देते हुए कहा कि दहेज के केसों के मामले कोर्ट में सुलझाएं जाते हैं ऐसे सोशल मीडिया पर आकर लाइव होकर कुछ भी कहने से केस नहीं लड़े जाते। दोनों के बीच किस बात पर झगड़ा वकील ने नहीं बताया
दीपक हुड्डा और स्वीटी बूरा के बीच झगड़े की वजह बताने से सागर पंघाल ने इन्कार दिया है सागर का कहना है कि मामला कोर्ट में है और दो लोगों से जुड़ा है इसलिए वह मीडिया में नहीं बता सकते। थाने में किस बात को लेकर स्वीटी ने दीपक हुड्डा से मारपीट की यह बात भी सागर ने बताने से इन्कार दिया और कहा कि यह दो परिवारों के बीच का मामला है। कोर्ट इसमें अपना काम करेगा। इस पूरे मामले में अब तक क्या हुआ, 6 पॉइंट में जानिए… 1. स्वीटी ने पति दीपक हुड्डा पर FIR कराई
एक महीने पहले स्वीटी बूरा ने हिसार में पति दीपक हुड्डा पर दहेज उत्पीड़न की FIR कराई। जिसमें स्वीटी ने कहा कि पति हुड्डा ने उसके साथ मारपीट की। शादी में एक करोड़ और फॉर्च्यूनर देने के बावजूद उसे कम दहेज के लिए प्रताड़ित किया। शादी के बाद जब मैं ससुराल पहुंची तो दीपक की बहन ने ताना दिया कि तेरे पिता ने हमारी हैसियत के मुताबिक दहेज नहीं दिया। शादी के बाद उस पर बॉक्सिंग छोड़ने का दबाव बनाया जाने लगा। उसे कहा गया कि वह घर के काम करे। शादी के बाद उसने देखा कि दीपक 5-6 दिन के बाद घर आता है। जब कभी वह उससे पूछती हैं कि वह इतने दिन कहां थे तो वह गुस्से में आ जाता। 2. पति ने स्वीटी पर फ्रॉड की FIR कराई
इसके बाद दीपक हुड्डा ने भी स्वीटी बूरा पर रोहतक में फ्रॉड की FIR करा दी। जिसमें आरोप लगाया कि मैंने सेक्टर 1-4 हिसार में एक प्लॉट लिया था। इसकी सारी पेमेंट मैंने की। मगर, प्लाट सिर्फ मेरे नाम के बजाय मेरे और स्वीटी के नाम पर रजिस्टर करा दिया गया। उस वक्त स्वीटी बूरा वहां मौजूद तक नहीं थी। स्वीटी के पिता महेंद्र बूरा ने ब्याज पर देने के बहाने मुझसे लाखों रुपए ठगे। स्वीटी के भाई ने मेरे घर पर रखे 12 लाख रुपए भी ले लिए। स्वीटी की बहन सीवी बूरा ने भी चैंपियनशिप के बहाने करीब 9 लाख रुपए ट्रांसफर कराकर ठग लिए क्योंकि वह ऐसे किसी कंपीटिशन में गई ही नहीं। एक बार छोटी बहस होने पर उसने मुझ पर चाकू से हमला कर दिया। इससे मुझे टांके लगे। एक बार उसने सोते हुए हमला कर दिया। इसमें मेरा सिर फट गया। स्वीटी को जब 17 दिसंबर 2024 को अर्जुन पुरस्कार मिला तो उसके बाद वह बहन सीवी बूरा के साथ घर छोड़कर चली गई। 3. हिसार पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया, मारपीट का खुलासा हुआ
15 मार्च को हिसार पुलिस ने स्वीटी की शिकायत पर दीपक हुड्डा को पूछताछ के लिए महिला थाने बुलाया। यहां दोनों को आमने-सामने बिठाया गया। इसके बाद अचानक स्वीटी बूरा और उनके पिता व मामा पर दीपक हुड्डा से मारपीट की FIR दर्ज कर ली गई। करीब 6 दिन पहले पुलिस ने इस मामले में स्वीटी बूरा को थाने बुलाया। वहां इस केस में उन्हें बिठाकर रखा गया। जमानत होने के बाद ही पुलिस ने छोड़ा। जिसके बाद खुलासा हुआ कि स्वीटी ने दीपक से मारपीट की थी। 4. स्वीटी ने पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की, मारपीट की बात नकारी
इसके बाद स्वीटी बूरा ने 5 दिन पहले हिसार में पति से विवाद के बाद पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें स्वीटी ने कहा कि उन्होंने दीपक से कोई मारपीट नहीं की। हिसार के एसपी और दीपक हुड्डा मिले हुए हैं। उन पर झूठा केस दर्ज किया गया है। 5. पुलिस थाने में मारपीट का वीडियो सामने आया
स्वीटी के इनकार के बाद 4 दिन पहले हिसार के महिला थाने में स्वीटी बूरा के दीपक हुड्डा पर हमले का डेढ़ मिनट का वीडियो सामने आया। इसमें दिखा कि दोनों आमने-सामने कुर्सी पर बैठे हैं। इस दौरान उनमें कोई बातचीत होती है और स्वीटी कुर्सी से उठकर दीपक हुड्डा पर हमला कर देती है। वह दीपक हुड्डा का गला दबाती है। पकड़कर झिंझोड़ती है। वहां मौजूद महिला पुलिस अधिकारी और रिश्तेदार स्वीटी को शांत कराने की कोशिश करते हैं। 6. स्वीटी सोशल मीडिया पर बोलीं- दीपक काे लड़कों में इंटरेस्ट
मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद स्वीटी सोशल मीडिया पर लाइव हुईं। इस पर स्वीटी ने कहा कि दीपक ने उसे उकसाया था। वीडियो का शुरू और आखिरी का हिस्सा गायब कर दिया गया। छेड़छाड़ कर इसे जारी किया गया है। इसी में स्वीटी ने कहा था कि दीपक को लड़कों में इंटरेस्ट था, उसे शादी के बाद पता चला। स्वीटी ने दीपक के तसले में नहाने की बात भी कही थी। फिलहाल इस मामले पर दीपक हुड्डा अभी तक मीडिया के सामने नहीं आए हैं।
