राजस्थान में जल्द 21 नेशनल और स्टेट हाईवे परियोजनाओं पर काम शुरू होगा। केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने इसके लिए राज्य को करीब 5 हजार करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है। इस राशि से 13 ब्लैक स्पॉट्स को भी ठीक करवाने का काम किया जाएगा। नागौर-नेत्रा बाईपास 4 लेन होगा उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बताया कि केन्द्र सरकार से मिली 5 हजार करोड़ रुपए की स्वीकृति से अब यहां नागौर-नेत्रा बाइपास को 2 से बढ़ाकर 4 लेन किया जाएगा। इसी तरह सवाई माधोपुर में कुस्तला रोड को भी चौड़ा करके उसे 4 लेन का किया जाएगा। इसी तरह पाली में रायपुर-जस्साखेड़ा हाईवे का 8 किलोमीटर का हिस्से का काम पूरा करवाया जाएगा। वहीं गंगापुर शहर में 19 किलोमीटर का नया बाइपास, करौली शहर में 14 किलोमीटर का नया बाइपास और उदयपुर के पास घाटोल में 7.7 किलोमीटर का नया बाइपास समेत अन्य कई सड़कों का निर्माण और विस्तार किया जाएगा। पिछले साल सबसे ज्यादा राशि खर्च उपमुख्यमंत्री ने बताया- मौजूदा वित्तवर्ष 2025-26 में सरकार ने सड़कों के लिए 17 हजार 384 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान रखा है। जिनसे स्टेट हाईवे, मेजर डिस्ट्रिक रोड (एमडीआर) और गांवों की मुख्य सड़कों को बनवाया जाएगा। ब्लैक स्पॉट्स को किया जाएगा ठीक उपमुख्यमंत्री ने बताया- इस स्वीकृत राशि से हम जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, नागौर में बने बाइपास पर मौजूद 13 ब्लैक स्पॉट्स को भी सुधारने का काम करेंगे। इसमें जयपुर-कूकस बाइपास पर अमेटी यूनिवर्सिटी कैम्पस, अचरोल कट, कूकस कट और कालवाड़ कट शामिल है। इसी तरह जोधपुर-पाली रोड पर कृषि मंडी, न्यू कैंपस पाली रोड और कुड़ी गांव पर बने ब्लैक स्पॉट को ठीक किया जाएगा। बीकानेर में बीकानेर-सूरतगढ़ रोड पर जामसर, खारा, लूनकरणसर, मोकालसर बस स्टैंड के पास और प्रेमनगर फंता कट पर काम करवाया जाएगा। इसके अलावा नागौर में नागौर-नोखा रोड पर गोगेलाव सीमेंट फैक्ट्री के पास बने स्पॉट को ठीक करवाया जाएगा।