जयपुर डेयरी दूध, दही-छाछ और आइसक्रीम के बाद अब नए 23 वैरिएंट लॉन्च करने जा रही है। इन प्रॉडक्ट में 5 तरह के श्रीखंड, 9 फ्लेवर्ड मिल्क व 9 आइसक्रीम शामिल हैं। इसमें कैंडी, मैंगो डॉली, क्रंची चोकोबार, केसर पिस्ता और कोल्ड कॉफी सहित श्रीखंड के नए फ्लेवर्ड शामिल हैं। डेयरी एमडी मनीष फौजदार ने बताया कि सभी प्रॉडक्ट 5 अप्रैल को बिड़ला ऑडिटोरिमय में होने वाले समारोह में लांच किए जाएंग। इन प्रोडक्ट में सरस की ओर से 5 रुपए की कुल्फी भी शामिल हैं। जयपुर डेयरी के चेयरमैन ओम पूनिया ने बताया कि बदलते समय के साथ लोगों की नए प्रॉडक्ट की डिमांड है। इसी के तहत नए प्रॉडक्ट लांच करने का फैसला लिया है। वर्तमान में दूसरी डेयरी और कंपनियां इस तरह के प्रॉडेक्ट बाजार में बेच रही है और जनता की डिमांड सरस को लेकर ज्यादा है। क्योंकि सरस के दुग्ध उत्पादों की शुद्धता और विश्वसनीयता आज भी बाजार में सबसे ज्यादा है। इसे देखते हुए हमने आइसक्रीम, श्रीखंड, फ्लेवर्ड मिल्क और कोल्ड कॉफी बाजार में लॉन्च करने का निर्णय किया है। ये सब उत्पाद हमारे यहां प्लांट में ही बनाएं जाएंगे। आइसक्रीम और कुल्फी रेट्स ऑरेंज कैंडी 5 रुपए मैंगो डॉली 10 रुपए क्रंची चोकोबार 10 – 20 रुपए मावा कुल्फी 15 रुपए प्लेन चोकोबार 10 – 20 रुपए केसर-पिस्ता कुल्फी 15 रुपए श्रीखंड (सभी फ्लेवर) 25 रुपए कप कोल्ड कॉफी 30 रुपए (200 ML) फ्लेवर्ड मिल्क 30 रुपए केन