राजस्थान लोक सेवा आयोग में 98 नए पद सर्जित करने की मांग को लेकर कार्मिकों ने गुरुवार से पेन डाउन हड़ताल शुरू कर दी है। इससे आयोग में चल रहे इंटरव्यू, डीपीसी की बैठक, भर्ती संबंधित अभिस्तवना व रिजल्ट जारी करने सहित विभिन्न कार्य प्रभावित होंगे। कार्मिक पिछले 27 मार्च से आंदोलन कर रहे हैं। कार्मिकों ने जल्द मांग पूरी नहीं करने पर सोमवार से सामूहिक अवकाश की चेतावनी दी है। आरपीएससी की संयुक्त संघर्ष समिति के अनुसार आयोग में वर्ष 2025 में 80 दिन में 158 परीक्षाएं होंगी, लेकिन कर्मचारी कम हैं। आयोग के सभी कार्मिकों ने आयोग प्रशासन से पदों में वृद्धि की मांग की, लेकिन आयोग प्रशासन ने अब तक कोई सकारात्मक प्रयास नहीं किए हैं। इसलिए कार्मिक आज से पेन डाउन हड़ताल पर है। सोमवार तक मांग पूरी नहीं होने पर सामूहिक अवकाश की चेतावनी भी दी गई है। इस माह होने हैं यह इंटरव्यू और परीक्षाएं