comp 1 15 1743837272 0KNnqN

IPL 2025 का 18वां मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जाएगा। चंडीगढ़ के मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम में मैच होगा। मैच से पहले प्रैक्टिस के दौरान RR के हेड कोच राहुल द्रविड़ व्हीलचेयर पर मैदान में नजर आए। इस दौरान प्रैक्टिस कर रहे पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह उनके पास आए और उनका हाल पूछा। दोनों काफी देर तक बातचीत भी करते नजर आए। द्रविड़ को कुछ दिनों से पैर की चोट के कारण व्हीलचेयर या बैशाखी के सहारे राजस्थान के खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देते हुए देखा गया है। उन्हें IPL 2025 शुरू होने से पहले बेंगलुरु में एक स्थानीय मैच में खेलने के दौरान चोट लग गई थी। राजस्थान अब तक केवल एक मैच जीती
इस सीजन पंजाब ने अब तक दो मैच खेले हैं और दोनों में ही जीत दर्ज की है। राजस्थान ने अब तक तीन मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उन्हें सिर्फ एक में जीत मिली है और दो में हार का सामना करना पड़ा है। द्रविड़ की कोचिंग में भारतीय टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप जीता था
राजस्थान रॉयल्स ने टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच द्रविड़ को इस सीजन के लिए फ्रेंचाइजी का हेड कोच बनाया है। द्रविड़ इससे पहले भारतीय टीम के कोच थे, और उनकी देखरेख में टीम इंडिया ने 2024 में टी-20 वर्ल्ड कप जीता था। ———————————— स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… IPL मैच प्री-व्यू, PBKS vs RR:पंजाब ने सीजन के दोनों मुकाबले जीते, राजस्थान के सैमसन बतौर कप्तान मैदान में उतरेंगे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन में आज डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच) खेला जाएगा। दिन के दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। मुकाबला पंजाब के मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इस सीजन पंजाब ने अब तक दो मैच खेले हैं और दोनों में ही जीत दर्ज की है। राजस्थान ने अब तक तीन मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उन्हें सिर्फ एक में जीत मिली है और दो में हार का सामना करना पड़ा है। पढ़ें पूरी खबर…

By

Leave a Reply